April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

ऑल वेदर सड़क में पिथौरागढ़ की ओर जा रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त

चम्पावत। आलवेदर सड़क में कठौल के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जानकारी के अनुसार यूके 05टीए 2988 अल्टो कार सवारियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी इसी दौरान पलट गई। पलटने के बाद वह एक मकान में जा खुशी गनीमत रहेगी उसे समय घर के बाहर कोई मौजूद नहीं था। दुर्घटना में कार चालक समेत 4यात्री बाल बाल बचे। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य को भेज दिया गया।

शेयर करे