लोहाघाट नगर में मिल रहे दूषित पानी की शिकायत दर्जा मंत्री दिनेश आर्या से की
::लोगों ने नगर लोहाघाट में दूषित पानी और पेयजल की समस्या से दर्जा राज्य मंत्रियों को अवगत कराया
लोहाघाट।
पेयजल और लघु सिंचाई सिंचाई दर्जा राज्यमंत्री और वन और पर्यावरण मंत्री के लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने उनको नगर में पेयजल की समस्या से अवगत कराया।
गुरुवार को पेयजल एवं लघु सिंचाई दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या और वन एंव पर्यावरण दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा के सम्मुख भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने नगर की पेयजल समस्या और दूषित पानी के बारे में बताया। जिस पर दोनों दर्जा मंत्रियों ने पेयजल निगम, जलसंस्थान और स्वजल के अधिकारियों के साथ डायट सभागर में बैठक कर लोहाघाट के पेयजल संबंधी योजनाओं की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना और कोलीढेक झील का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री गंगा सिंह पाटनी की अध्यक्षता दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या और दर्जा राज्यमंत्री दीपक माहरा ने भाजयुमो के नव मतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गड़कोटी, मोहन पाटनी, नीरज मेहरा, रोहित खोलिया,अर्जुन मेहरा ,राबिन,योगेश तिवारी, मोहित ,रजनीश ,रोहन आदि मौजूद रहे।
लोहाघाट नगर में मिल रहे दूषित पानी की शिकायत दर्जा मंत्री दिनेश आर्या से की

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे