April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

छतार अस्पताल में वैक्सीनेशन के दौरान उड़ी सोशियल डिस्टेंस की धज्जियां

चंपावत जिला मुख्यालय के छतार अस्पताल में बने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार आज सुबह 9:00 बजे से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी थी लेकिन मुख्यालय में सिर्फ छतार अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक ही जगह वैक्सीन लगाई जा रही थी ।वैक्सीनेशन सेंटर में भारी भीड़ उमड़ने के कारण सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ी ।
वहीं एक कतार में 100 से अधिक लोग एक दूसरे के साथ चिपक कर खड़े थे ।
वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी कुलदीप यादव लापरवाह अधिकारियों की तरह अंदर अपने केबिन में बैठे हुए थे। जबकि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग सरेआम कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे ।इस बीच में पुलिस के कुछ कर्मचारी लोगों को समझाते हुए भी नजर आए लेकिन लाइन में लगे लोग समझने को बिल्कुल तैयार नहीं थे। वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के कई बुजुर्ग बिना वैक्सीनेशन के चले गए।

पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से वैक्सीनेशन सेंटर में भारी भीड़ उमड़ी जिससे संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ गया।

छतार अस्पताल में लंबी कतार में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोग

    Corona vacination

शेयर करे