चम्पावत । मुड़ियानी महिला मंगल दल को उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सराहनीय सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश में तीसरे और जिले में पहला स्थान मिला है।
शुक्रवार को महिला मंगल दल मुड़यानी की अध्यक्ष और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख मोनिका बोहरा को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सराहनीय कार्यों के लिए अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। मोनिका ने बताया कि महिला मंगल दल की उनकी पूरी टीम लगातार दो वर्षों में उनके द्वारा किए गए कार्यों जैसे किसी परित्यक्तता महिला की पेंशन लगाना, विधवा पेंशन, आर्थिक रुप से किसी परिवार की मदद का बायोडाटा बनाती है। जिसकी रिपोर्ट सरकार को जाती है। जिसके बाद सरकार के माध्यम से समीक्षा के आधार पर पुरस्कार दिया जाता है। मोनिका ने सीएम धामी का धन्यवाद दिया है। कहा कि वह आगे भी सामाजिक कार्यों में तत्पर रहेंगी। महिला सपना महर,मंगल दल टीम में हेमा बोहरा, पूजा पांडे, किरन बोहरा, भारती जोशी, अंकिता महर, गीता जोशी, हेमा जोशी शामिल हैं।
मुड़ियानी महिला मंगल दल को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सीएम ने सम्मानित किया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे