April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कलेक्ट्रेट से मायावती आश्रम तक साइकिल रैली निकाल नशे यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

चंपावत। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कलेक्ट्रेट परिसर से मायावती आश्रम तक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। साइकिल रैली में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जनपद में आम जनमानस को निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने व अपनी वोटर आईडी बनाने, वाहन दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने आदि के बारे जागरूक किया।
साइकिल रैली में प्रथम स्थान शुभम जोशी, द्वितीय प्रदीप जोशी, तृतीय ऋषभ रावत ने प्राप्त किया। साइकिल रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी ने साइकिल रैली में प्रथम स्थान शुभम जोशी, द्वितीय प्रदीप जोशी, तृतीय ऋषभ रावत ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, आदि मौजूद रहे।

शेयर करे