चम्पावत । पहाड़ की खेल प्रतिभाएं खेल सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ देती हैं। आवश्यकता है इन्हें आगे बढ़ाने की।
भिंगराडा प्रीमियर लीग में आज एक कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। खरही, बैजगांव के नीरज शर्मा उर्फ राजन ने 23 गेंदों में 78 रन बनाए। जिसमें 10 गगनचुंबी छक्के और 2 क्लासिक्ल चौके देखने को मिले। राजन एक राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैं। जो बिना किसी प्रोफेसशनल ट्रेनिंग के यहां तक पहुचे हैं। लेकिन पिछड़े क्षेत्र के होने और खेल सुविधाएं न होने के बाद भी। वह यहां तक पहुचे हैं। हम सभी का सहयोग उन्हें आगे पहुचाने के लिए आगे आना चाहिए। सभी लोग अपने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को आगे बढ़ाएं और पत्रकार बंधु अपने समाचार पत्रों के माध्यम से इस युवा की प्रतिभा को आगे बढाने का कार्य करें। सभी का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही वह IPL में अभी अपना प्रदर्शन करेंगे।
नीरज ने पहले मैच में 50 रन दूसरे मैच में 83 रन और तीसरे मैच में 78 रन मारे हैं। वहीं लोगों ने इस प्रति भगवान खिलाड़ी को आगे बढ़ाने तथा आईपीएल तक पहुंचाने की अपील की है।
भींगराड़ा प्रीमियर लीग में नीरज ने 23 गेंद में 78 रन जड़े

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे