चम्पावत। भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज प्रहरी ने नगर पालिका पर निविदा को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही अधिशासी अधिकारी के निष्कासन की मांग की है। डीएम नवनीत पांडे को सौंपे की ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया की निविदा आमंत्रण में गड़बड़ी की गई है जो अखबार चम्पावत जिले में नहीं आते हैं उनमें निविदा के विज्ञापन लगाए हैं । उन्होंने कहा की सीएम पुष्कर धामी ने अनुसूचित बस्ती नाग नाथ वार्ड में एससीपी के तहत तमाम विकास कार्य स्वीकृत किए थे । नगर पालिका ने अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी तरीके से निविदा आमंत्रित की। उन्होंन आरोप लगाया की अधिशासी अधिकारी एके वर्मा सरकारी धन की बंदर बांट कर रहे हैं। कहा कि कई विकास कार्य ऐसे हैं जो पूर्व में हो चुके हैं जिनके टैंडर अभी निकाले गए हैं। उन्होंने विकास कार्यो की जांच कराने की मांग की।
वहीं अधिशासी अधिकारी एके वर्मा ने सूरज के सारे आरोपों का खारिज किया है कहा कि एससीपी के बजट के विकास कार्यो के टैंडर दैनिक अखबार में निकाले गए हैं । जिसमें किसी प्रकार की गड़बडी नहीं है।
भाजपा एससी मोर्चा महामंत्री ने निविदा में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे