हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की उद्घोष के साथ बुधवार को जिला मुख्यालय में आयोजित फूलडोल मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में नागनाथ और बालेश्वर महादेव मंदिर से भगवान कृष्ण के डोले की शोभा यात्रा निकाली गई। हजारों भक्त इस डोले के साक्षी बने। मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की।
नागनाथ में पुजारी कैलाश नाथ ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई। मंदिर में सुबह से ही कृष्ण के डोले के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी। शाम होते-होते नागनाथ मंदिर से बालेश्वर मंदिर तक भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने शाम को श्रीकृष्ण के डोले को नागनाथ मंदिर से बालेश्वर मंदिर तक पहुंचाया। इस दौरान डोले के दर्शन के लिए आवासीय भवन की छतों और सड़क किनारे भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान बाजार में व्यावसायिक मेले का भी आयोजन किया गया। दूर-दूर से आए व्यापारियों ने बाजार से लेकर बालेश्वर और नागनाथ तक जगह-जगह दुकानें सजाए रखी। मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में रामलीला कमेटी अध्यक्ष भगवत शरण राय, विकास साह, मुक्तेश पचौली, चंद्र सिंह वर्मा, अशोक बर्मा, विकास साह, सूरज प्रहरी,सुधीर साह,भानु तड़ागी हीराबल्लभ पलसाई,शंकर नाथ रावल, कमल साह, कुलदीप वर्मा, मोहित पचौली,नवीन वर्मा, देवेंद्र वीवर्मा ,देवीलाल वर्मा, जगदीश खर्कवालकपिल खर्कवाल, शनि वर्मा, जगदीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कमलेश राय आदि ने सहयोग दिया। कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोष के साथ भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे