April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

ललुवापानी में 5 नाली भूमि में अवैध भांग की खेती नष्ट की गई

रिपोर्टर दीपक शर्मा

चंपावत। ललुवापानी में चंपावत पुलिस ने अवैध रूप से की गई भांग की खेती को नष्ट किया। एसपी देवेन्द्र पींचा पुलिस  के निर्देशानुसार पर  जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी* की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में कोतवाली चंपावत पुलिस द्वारा ललुआ पानी क्षेत्र में जाकर अज्ञात व्यक्ति के खेत में उपज रही करीब 5 नाली जमीन पर भांग की खेती को नष्ट किया गया। संबंधित ग्राम के व्यक्तियों को हिदायत व चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने खेत पर अवैध तरीके से भांग को उगाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शेयर करे