April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला आबकारी अधिकारी से मांगी रंगदारी फोन पर दी जान से मारने की धमकी

Breaking news minimalistic logo icon for News Entertaining show sign banner vector illustration

जिला आबकारी अधिकारी से मांगी रंगदारी, धमकी दी

– अज्ञात लोगों ने कॉल करके डीईओ से मांगी पांच लाख की रकम
– पुलिस ने डीईओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत के जिला आबकारी से अज्ञात लोगों ने विभिन्न नंबरों से कॉल करके पांच लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी ने देने पर जान से मारने की धमकी दी है। डीईओ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीईओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 26 मई को उन्हें सात से आठ अलग-अलग नंबरों से युवक व युवतियों के अज्ञात नंबरों से कॉल आए। जो उनसे पैसे की मांग करने लगे और अपशब्द कहने लगे। डीईओ का आरोप है कि उनके सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें अज्ञात ने उनके किसी रिश्तेदार को पूर्व में पांच लाख का लोन देने की बात कही। जिसमें डीईओ को गारंटर बताया गया। अज्ञात लोग डीईओ से लोन के पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने पर उन्होंने फोन पर डीईओ को जान से मारने की धमकी भी दी है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि डीईओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा कर रहे हैं।

शेयर करे