चंपावत। चंपावत साइबर सेल ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में ठगी भी धनराशि ₹20000 वापस करवाए। थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा नवीन बोरा निवासी बनबसा,चम्पावत को लिंक भेजकर अज्ञात व्यक्ति – 20,000-रू की धनराशी की ठगी की गयी थी।
इसकी सूचना सूचना ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने जनपद साईबर सैल को दी गयी ।
साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 20,000 रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खाते में वापस करा दिए गए हैं । पुलिस टीम में वरिष्ठ निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी साईबर सैल चम्पावत
हे0कानि0 60 बिहारी लाल कुशवाहा रितेश बोहरा
रीनू खत्री आदि शामिल रहे।
नोट..
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में साइबर सेल ने 20 हज़ार वापस करवाए

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई