प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए रविवार को जो कर्फ्यू लगाया गया था वह चंपावत जिले में पूर्ण रूप से सफल रहा । शराब और मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा सारी दुकानें बंद रही । बाजार में जहां दुकाने सुबह से ही बंद वही रोडवेज बस स्टेशन में भी सन्नाटा पसरा दिखा। जो लोग कर्फ्यू के नियमो का पालन नहीं कर रहे थे तथा बेवजह घूम रहे थे पुलिस और प्रशासन की सख्ती भी देखने को मिली, बिना कारण घुमने वालो पर पुलिस प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की गई, अधिकारियो के अनुसार नियम तोड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया। डीएम विनीत तोमर और एडीएम टीएस मर्तोलिया चम्पावत बाजार में कर्फ्यू का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि चंपावत जिले में टनकपुर लोहाघाट चम्पावत नगर और अन्य क्षेत्रों में कर्फ्यू पूर्ण रूप से सफल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लोगों को पूर्ण रूप से सहयोग करना चाहिए ।उन्होंने लोगों से अपील करी कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहने तथा सोशियल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करें।
चंपावत में सफल रहा कर्फ्यू -मेडिकल स्टोर और शराब की दुकान को छोड़ बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे