जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा गठित आगणन रु. 98.38 लाख का जनपद स्तर पर गठित टी०ए०सी० से परीक्षणोपरान्त *संस्तुत धनराशि रु. 98.15 लाख की शासन द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में रु. 39.26 लाख

की धनराशि स्वीकृत करते हुए नियमानुसार/निर्देशानुसार/समयबद्ध व्यय किए जाने हेतु निदेशक, पर्यटन निदेशालय, उत्तराखंड, देहरादून के निवर्तन में रखी गई है।
इस सम्बंध में जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद के अंतर्गत सरयू और काली नदियों में कुल 5 ऐंग्लिंग बीट को चयनित किया गया है। जिनको स्थानीय युवक मंगल दलों के माध्यम से चलाया जाना प्रस्तावित है। ऐंग्लिंग सेंटर के निर्माण होने से पंचेश्वर क्षेत्र में आगमन करने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी तथा स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। चालू ज़िला योजना 2022-23 में भी ऐंग्लिंग प्रशिक्षण एवं उपकरणों के क्रय हेतु 2 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है जिसका उपयोग क्षेत्र वासियों को स्वरोज़गार हेतु प्रेरित किए जाने में किया जाएगा ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे