चरित्र निर्माण करते हैं शिशु मंदिर… दीपक रजवार सुखीढांग।
सरस्वती शिशु मंदिर सुखीढांग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने शिशु मंदिरों को चरित्र निर्माण की पाठशाला बताया और कहा कि शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ संस्कार मिलते हैं।आज प्रातः दस बजे रामलीला मंच सुखीढांग में बतौर मुख्य अतिथि दीपक रजवार एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंपावत के जिला शारीरिक प्रमुख और सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर के प्रधानाचार्य दिवाकर परिहार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कृष्णानंद तिवारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे भैया बहनों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊनी गीत, गुलाबी सरारा,देश भक्ति गीत, गुब्बारा खेल,सुई तांगा प्रतियोगिता,नीबू खेल,कागज खेल आदि पर्यावरण संरक्षण के संदेश संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंपावत के जिला शारीरिक प्रमुख दिवाकर ने शिशु मंदिरों की स्थापना, उद्देश्य, भूमिका और विद्या भारती की उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिशु मंदिर सुखीढांग के संस्थापक प्रधानाचार्य शंकर दत्त जोशी ने विद्यालय के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया।
विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने पचास छात्र छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ उपाध्याय ने वार्षिक वृत प्रस्तुत किया।अंत में प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीपक जोशी ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने अतिथियों को बैच अलंकृत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में धूरा अमोडी मंडल के अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा,टनकपुर शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या शांति भट्ट, आचार्या आशा बिष्ट,दीपा मंडल, पुष्पा भट्ट, राहुल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद जोशी,दीपा जोशी, परमानंद कलौनी, केशव दत्त भट्ट, मुकेश जोशी,मदन कुमार,कमल किशोर, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
…
समाचार … शंकर जोशी सुखीढांग
चरित्र निर्माण की सीढ़ी है शिशु मंदिर,सरस्वती शिशु मंदिर सुखीढांग का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

More Stories
हेमा बिष्ट बोहरा को मिली शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि
टीजे सड़क पर चूका में पुल के निर्माण में लगे दो मजदूर नदी में बहे
टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 4.80 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार