May 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टीजे सड़क पर चूका में पुल के निर्माण में लगे दो मजदूर नदी में बहे

एक मजदूर को नदी में बहने के बाद सुरक्षित निकाला लेकिन दूसरे का पता नहीं, तलाशी अभियान में जुटी है पुलिस व SSB

…टनकपुर-जौलजीबी रोड पर चूका में पुल के निर्माण में लगे थे दोनो मजदूर
चंपावत/टनकपुर। T-J (टनकपुर-जौलजीबी) रोड पर चूका में पुल के निर्माण में लगे दो मजदूर बह गए। एक श्रमिक कुछ दूरी के बाद किसी तरह नदी से निकलने में सफल रहा। जबकि दूसरे मजदूर का पता नहीं चल सका है। पुलिस और SSB के जवान श्रमिक की तलाश में जुटे हैं।

जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक चुका में पुल निर्माण के काम में लगे दो श्रमिक 25 मई को दोपहर खाने के लिए अपने टीन शेड में जा रहे थे। रास्ते में लघिया नदी के तेज बहाव में दो मजदूर बह गए। एक मजदूर रॉकी मंडल (18) पुत्र रवि मंडल निवासी कोलकाता करीब 100 मीटर दूर सुरक्षित निकल गया। लेकिन दूसरा मजदूर मंडल आमिर चांद (55) पुत्र कनल निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) का पता नहीं चल सका। वारदात की जानकारी के बाद ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस और SSB के जवान स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाशी अभियान में जुटे हैं।
फोटो… नदी में सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी

शेयर करे