चंपावत। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुंगर में
लड़वाल फाउंडेशन और सर्च समिति के तत्वाधान में स्वर्गीय दीपा जोशी स्मृति प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता सम्मान समारोह का यह तीसरा वर्ष है। आयोजन के मुख्य आयोजक डॉक्टर शरद चंद्र जोशी डॉक्टर भुवन चंद्र जोशी थे।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद चंपावत की अध्यक्ष प्रेमा पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहॉक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र लड़वाल विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम खर्कवाल
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर पांडे, पूर्व शिक्षा अधिकारी लोकमनी पंत, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह बोरा, पूर्व बैंक अधिकारी जनार्दन चिलकोटी जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा अविकौन फिल्म्स के डायरेक्टर हरीश जोशी इंडस नेशनल स्कूल की डायरेक्टर गरिमा लड़वाल मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम को स्वर्गीय दीपा जोशी की याद में विगत 3 वर्ष से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉक्टर शरद चंद्र जोशी ने बताया की वह विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अंदर निहित प्रतिभाओं को उभरने के लिए यह प्रयत्न कर रहे हैं और साथ ही साथ बच्चों को जनपद और प्रदेश में स्थान प्राप्त करने पर भी सम्मानित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमा पांडे ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बच्चों को प्रेरित किया कि वह विविध माध्यमों से अपने को अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र सिंह लड़वाल ने बच्चों को स्वास्थ्य, खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई में भी समय देने को कहा । गुरुजनों के साथ अभिभावकों से भी विनती की की इस अवस्था में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में और अन्य प्रतिभा के विकास करने के लिए भी प्रेरित किया जाए।।
कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर सुलेख और चित्रकला सुलेख और चित्रकला के माध्यम से विभिन्न पुरस्कार दिए गए।।
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता सुलेख प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के चयन करते हुए उत्साह वर्धन हेतु प्रथम द्वितीय तिथि पुरस्कार में₹2500₹1500 और ₹1000 की नगद धनराशि प्रदान की गई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में यह धनराशि कुल 30000 रही ।।
जनपद में तृतीय स्थान और प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने वाली विद्यालय की छात्रा गीतांजलि पुजारी को₹5000 की नगद पुरस्कार राशि दी गई और साथ ही साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही गीता ठाकुर को₹3000 की नगद पुरस्कार राशि दी गई।।
खेलकूद में राज्य स्तर में चयन हुई बालिका को ₹1000 की नगद पुरस्कार राशि दी गई।कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान को भी सम्मान किया गया और शहीद शिरोमणि चिलकोटी के पुत्र जनार्दन चिलकोटी को उनके पिता के सम्मान में सम्मानित किया गया ।
बुजुर्ग रतन सिंह जी भी सम्मानित किए 95 वर्ष की उम्र में वह अपने सारे काम स्वयं करते हैं इस बात को उन्होंने बतलाया और इस क्षेत्र के लिए युवाओं के लिए संदेश दिया कि वह भी उनकी तरह कम से कम वहां का प्रयोग करते हुए अपना कार्य करें और अपने शरीर को बलिष्ठ बनाएं ।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया और साथ ही साथ सभी अतिथियों को भी सम्मानित कियागया ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर भुवन चंद्र जोशी और निर्मल पांडे जी ने किया ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा शक्ति बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव पांडे जी नीरज जोशी जी चंचल सिंह कुमार जी प्रकाश पुनेठा जी पंकज जी अमित नवीन देव का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम में दान सिंह महर, गोपाल सिंह महर, ललित देउपा सुभाष तिवारी, अमरनाथ सिंह,त्रिलोचन जोशी, हरीश जोशी, शोभा जोशी अनीता प्रहरी आदि की उपस्थिति रही।
More Stories
निकाय प्रदेश संगठन अध्यक्ष बनने पर गोविंद वर्मा का जोरदार स्वागत
चल्थी में जेसीबी पोकलैंड मशीन से हो रहा अवैध खनन डीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण को धमका रहे खनन माफिया
सालाना जोड़ मेले को एसडीएम की मौजूदगी में व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप, 9 से 11 जून तक चलेगा मेला