May 21, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चल्थी में जेसीबी पोकलैंड मशीन से हो रहा अवैध खनन डीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण को धमका रहे खनन माफिया

….चल्थी में नाप भूमि के किनारे जे.सी.बी.मशीनों से हो रहा अवैध खनन
…. जिलाधिकारी को सौंपा
…. ग्रामीण को धमका रहे खनन माफिया
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा चंपावत में खुले आम अवैध खनन का गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी है। चल्थी हो या चुका या रीठा साहिब से अवैध खनन की शिकायत मिल रही है। खान विभाग जिला प्रशासन अभी तक खनन माफियाओं पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है। खनन माफिया इतने बैखौफ हैं कि वह ग्रामीणों को धमका रहे हैं । बुधवार को दियूरी निवासी
दया कृष्ण जोशी ने ग्राम दियूरी के तोक देवखोला में जे.सी.बी. मशीनों से लगातार अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने को कहा तो धमकी दे रहे हैं । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनकी जमीन में गतवर्ष भी अत्यधिक भू कटाव हुआ है। दिनोदिन उनकी जमीन भू कटाव के कारण कम होती जा रही है। पूर्व में चौकी चल्थी में वाहन चालक व जे.सी.बी. स्वामी व धमकी देने के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी की लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी मशीनों से लगातार अवैध खनन हो रहा है जिससे उनकी बेश कीमती जमीन भूख कटाव की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने यहां खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की।
वहीं जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी से जब अवैध खनन को लेकर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि रिवर ट्रेडिंग की कुछ क्षेत्रों में अनुमति दी है। लेकिन अवैध खनन को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं थी।

शेयर करे

You may have missed