….चल्थी में नाप भूमि के किनारे जे.सी.बी.मशीनों से हो रहा अवैध खनन
…. जिलाधिकारी को सौंपा
…. ग्रामीण को धमका रहे खनन माफिया
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा चंपावत में खुले आम अवैध खनन का गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी है। चल्थी हो या चुका या रीठा साहिब से अवैध खनन की शिकायत मिल रही है। खान विभाग जिला प्रशासन अभी तक खनन माफियाओं पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है। खनन माफिया इतने बैखौफ हैं कि वह ग्रामीणों को धमका रहे हैं । बुधवार को दियूरी निवासी
दया कृष्ण जोशी ने ग्राम दियूरी के तोक देवखोला में जे.सी.बी. मशीनों से लगातार अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने को कहा तो धमकी दे रहे हैं । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनकी जमीन में गतवर्ष भी अत्यधिक भू कटाव हुआ है। दिनोदिन उनकी जमीन भू कटाव के कारण कम होती जा रही है। पूर्व में चौकी चल्थी में वाहन चालक व जे.सी.बी. स्वामी व धमकी देने के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी की लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि बड़ी-बड़ी मशीनों से लगातार अवैध खनन हो रहा है जिससे उनकी बेश कीमती जमीन भूख कटाव की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने यहां खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की।
वहीं जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी से जब अवैध खनन को लेकर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि रिवर ट्रेडिंग की कुछ क्षेत्रों में अनुमति दी है। लेकिन अवैध खनन को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं थी।
चल्थी में जेसीबी पोकलैंड मशीन से हो रहा अवैध खनन डीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्रामीण को धमका रहे खनन माफिया

More Stories
सालाना जोड़ मेले को एसडीएम की मौजूदगी में व्यवस्थाओं को दिया गया अंतिम रूप, 9 से 11 जून तक चलेगा मेला
बड़ोली के वीरेंद्र सिंह सामंत ने एवरेस्ट की चोटी को फतह कर इतिहास बनाया, एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा और NCC का झंडा फहराया
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पीजी कॉलेज लोहाघाट में जागरूकता अभियान चलाया