लोहाघाट।
लोहाघाट थाने में पंजीकृत FIR NO 40/2024 धारा 318(4) BNS बनाम पवन कुमार मै लगातार फरार चल रहे अभियुक्त को चौपाल घर गेट नंबर 2 के पास पीतमपुरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
लोहाघाट में पंजीकृत धारा 318(4) BNS बनाम पवन कुमार वादिनी डॉक्टर अदिति पुनेठा पुत्री रवि पुनेठा निवासी निकट BSNL एक्सचेंज मीना बाजार लोहाघाट से नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवा कर रजिस्ट्रेशन शुल्क 7 बार में कुल 1,64,993/ – रुपए धोखे से हस्तांतरित करवा लिए थे। अभियुक्त पवन कुमार को पूर्व में धारा 35(3)BNSS का नोटिस तामिल करवाया गया था अभियुक्त द्वारा धारा 35(3)BNSS का नोटिस के शर्तों का उल्लंघन किए जाने व विवेचना में सहयोग नहीं करने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्ति के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। आरोपी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और लगातार फरार चल रहा था। जिसके अनुपालन में लोहाघाट पुलिस द्वारा SOG व सर्विलांस साइबर सेल चंपावत की मदद से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र गणेश शाह, निवासी कटिहार, थाना/ जिला कटिहार, बिहार हाल निवासी – चौपाल घर गेट नंबर 2 पीतमपुरा उत्तर पश्चिमी दिल्ली को शचौपाल घर गेट नंबर 2 के पास पीतमपुरा उत्तर पश्चिमी दिल्ली* से दिनांक 10 म्मई को गिरफ्तार किया गया जिस आज11 मई को आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय चंपावत के समक्ष पेश किया।
पुलिस टीम में अशोक कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह जगवाण प्रभारी SOG,SI कुंदन सिंह बोरा थाना लोहाघाट,HC प्रदीप बोहरा, गिरीश भट्ट,
टेक्निकल टीम में उ.नि. मनीष खत्री, पंकज सिंह, आशा गोस्वामी शामिल रहे।
More Stories
मां पूर्णागिरि धाम में 24 घंटे में 16 हजार श्रद्धालु पहुंचे
हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, सीएम धामी ने गड्डा चौकी बॉर्डर पोस्ट पर एसएसबी जवानों अधिकारियों से की मुलाकात
पाटी में घर में घुसकर तमंचा दिखा कर धमकाने वाले आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज