May 10, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्णागिरि मेले में दुकान चलाने वाली महिला से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

टनकपुर। पूर्णागिरि क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोप…मुकदमा दर्ज
मेले में दुकान चलाने वाली बरेली जिले की महिला की ओर से की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई
मेले में बिजली का काम करने वाला है आरोपित
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में एक कारोबारी पर एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली से संबंधित काम करने वाले एक मजदूर पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बरेली जिले की रहने वाली इस महिला की भी पूर्णागिरि क्षेत्र में दुकान है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत टनकपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दरोगा लता मामले की जांच कर रही हैं।

शेयर करे