तल्ली खटोली में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल से खतरा
चंपावत।।तल्ली खटोली में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल से करंट लगने का खतरा पैदा हो गया है। विद्युत पोल कभी भी धराशाई हो सकता है । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से शीघ्र विद्युत लाइन और पल की मरम्मत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बारिश में भूस्खलन हो गया था और पोल तिरछा हो गया है।
ग्रामीण मनोज कुमार, रमेश, हरि सिंह, त्रिलोक सिंह आदि ने शीघ्र विद्युत पोल ठीक करने की मांग की है।
ऊर्जा निगम के जेई आशीष कुमार ने बताया कि पोल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। जिसे शीघ्र ठीक कर लिया जाएगा।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे