चंपावत। चंपावत-लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार सुबह 11 बजे एक करीब सड़क दुर्घटना हो गई। लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रही होमगार्ड की महिला कांस्टेबल स्कूटी (संख्याः UK03C 8567) को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी और वह अनियंत्रित होकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा कैंटर (संख्या: UK05C A1760) से टकरा गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ब्रेक मार दिया। चंपावत स्थित नर्सिंग कॉलेज के पास की यह घटना है। दुर्घटना में महिला होमगार्ड उमा भारती उम्र 22 वर्ष घायल हो गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर चालक नवीन की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। उमा ने बताया कि वह चंपावत की ओर ड्यूटी में आ रही थी इसी दौरान एक डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे हैं कैंटर से टकरा गई।
सीएमएस डॉ.प्रदीप बिष्ट ने बताया की घायल उमा का सीटी स्कैन और एक्स-रे कराया गया है। कमर में चोट है ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे