April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में खुला नगर का पहला स्मार्ट होम शो रूम इटालियन टाइल बाथवेयर की पूरी वैरायटी उपलब्ध, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शोरूम का किया शुभारंभ

लोहाघाट।
लोहाघाट में नीव स्मार्ट होम इटालियन टाइल्स के शोरूम का भव्य शुभारंभ हो गया है। पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया।
डिग्री कॉलेज तिराहे के पास टीवीएस शोरूम के ठीक सामने लोहाघाट के पहले हिंडवेयर इटालियन टाइल्स, सेनेटरीवेयर,बाथ फिटिंग शोरूम नीव स्मार्ट होम का विशेष पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हो गया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष चंपावत विजय वर्मा प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष शुक्रिया दानू सुतेड़ी अन्य अतिथियों ने कहा इस शोरूम के खुलने से क्षेत्र की जनता को अब भवन निर्माण सामग्री के लिए हल्द्वानी रुद्रपुर खटीमा की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
मौजूद लोगों ने शोरूम स्वामी हेमंत लाल वर्मा व पंकज वर्मा को शुभकामनाएं दी। वही शोरूम स्वामी पंकज वर्मा ने बताया क्षेत्र की जनता को ब्रांडेड टाइल्स व बाथवेयर के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया,दानू सुतेड़ी, राजू गढ़कोटी,भुवन चौबे,महेश बोहरा,विपिन वर्मा,विनीत सग्टा ,सचिन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
Advt..

शेयर करे