April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट पुलिस ने बाइक में स्मैक तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया

थाना लोहाघाट पुलिस की नशा तस्कर पर कार्यवाही अभियुक्त अभिषेक ओली को अवैध स्मैक का परिवहन करते किया गया गिरफ्तार किया
चंपावत।
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत एसपी अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही,धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में दिनांक 25 मार्च को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस द्वारा कालू सिंह मेहरा स्मारक के पास लोहाघाट अभियुक्त अभिषेक ओली मीना बाजार लोहाघाट थाना लोहाघाट,उम्र 30 वर्ष के क़ब्ज़े से 2.44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया गया। तस्करी में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल UK 03A 01983 को सीज कर दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह (थानाध्यक्ष लोहाघाट)
उ.नि. कुंदन सिंह बोरा,अपर उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी,हे.का.संजय जोशी,हे.का. वजीर चंद,संजीव राज शामिल रहे।

शेयर करे