April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पीजी कॉलेज लोहाघाट में UCC पर भाषण प्रतियोगिता… महिलाओं को सशक्तिकरण बनता है उत्तराखण्ड में ‘एक समान नागरिक संहिता’

महिलाओं को सशक्तिकरण बनता है उत्तराखण्ड में ‘एक समान नागरिक संहिता’
चंपावत।
राजनीति विज्ञान विभाग/परिषद, स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट द्वारा भाषण प्रतियोगिता विषय – ‘उत्तराखण्ड में एक सामान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता’ के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम- दीपिका, द्वितीय-अर्पिता, तृतीय स्थान-संयुक्त रूप में कुमकुम अधिकारी एवं नितिन चौबे तथा सांत्वना में महवीस अंसारी, गुंजन, मयंक भट्ट, हिमांशु चंद्र ।
अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य ने कहा कि उत्तराखण्ड में एक समान नागरिक संहिता सभी नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार ने बनाया है तथा विशेष रूप में महिलाओं के हितों की रक्षा यह कानून करता है । कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने विषय की रूपरेखा रखते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में एक समान नागरिक संहिता की प्रासंगिकता को बढ़ाने के लिया और अधिक जन-जागरूकता की आवश्यकता है ।
अंत: डॉ. रुचिर जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया । निर्णायक मण्डल एवं कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. रुचिर जोशी, संजना बिष्ट, कविता रावत, प्रियंका चंद, अंजु, प्रियंका बगौली रहे, प्रेम गिरी, सुनील राय, रवींद्र, कमाल किशन, राहुल सामंत आदि ।

शेयर करे