April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी ने लोहाघाट में गोविंद वर्मा के लिए मांगे वोट , कहा ट्रिपल इंजन के साथ तिगुनी रफ्तार से होगा विकास

चंपावत।
निकाय चुनाव में सनातन विरोधियों को जड़े से उखाड़ फेकेगी जनता…मुख्यमंत्री धामी
सीएम धामी ने लोहाघाट में की जनसभा और जनसंपर्क
लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में जनसभा को संबोधित कर लोहाघाट नगर पालिका क्षेत्र से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी गोविंद वर्मा एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील की। इससे पूर्व उन्होंने बाजार क्षेत्र में पैदल जनसंपर्क भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोहाघाट क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व में लोहाघाट क्षेत्र में जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, उन सभी योजनाओं पर तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हमारी सरकार बिना थके, बिना रुके कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद कर घृणित कार्य करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रदेश में ऐसे कार्यों की कोई जगह नहीं।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जितने कार्य और योजनाएं चल रही हैं, उतने कार्य कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में जनता सनातन का उपहास उड़ाने वालों को जड़ से उखाड़ फेकेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद अजय टम्टा,भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, सतीश पांडेय, सुभाष बलूनी, श्री विनिता थपलियाल, शिवानंद, समेत कई लोग उपस्थित रहे।

… मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भाजपा नेता दीपक ओली घर जाकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की ।
… व्यापारियों का मिला समर्थन भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा को लोहाघाट व्यापार संघ ने भी समर्थन दिया। इस दौरान
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया,दीपक जोशी, दानू सुतेडी, पंकज वर्मा समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

शेयर करे