चंपावत। चंपावत जिले के लोगों को लंबे समय से जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ और गाइनेकोलॉजिस्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इलाज के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ रहा था। खासकर गर्भवती महिलाओं को रेफर किया जा रहा था।
इधर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही चंपावत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य निदेशालय से बाल रोग विशेषज्ञ और गाइनेकोलॉजिस्ट की रोस्टर पर तैनाती हो गई है लेकिन यह भी सिर्फ कुछ समय ही सेवा देंगे। स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई।
स्वास्थ्य विभाग ने चंपावत जिला अस्पताल में रोस्टर के आधार पर बाल रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की है। कुमाऊं के विभिन्न अस्पताल में कार्यरत आठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व चार बाल रोग विशेषज्ञ बारी-बारी से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे।
स्वास्थ्य महानिदेशक तारा आर्या की ओर से आदेश के अनुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ का रोस्टर पांच मार्च व बाल रोग विशेषज्ञ का 13 फरवरी को समाप्त होगा। गायनी विभाग में पांच अस्पतालों से आठ डाक्टरों को 10-10 दिनों के रोस्टर पर भेजा गया है। वहीं, हल्द्वानी महिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल से चार बाल रोग विशेषज्ञों को 15-15 दिनों के रोस्टर पर चंपावत जिला अस्पताल भेजा गया है। इस तरह स्त्री रोग विभाग 80 दिन व बाल रोग विभाग दो माह तक रोस्टर पर चलेगा।
सीएमओ डा. देवेश चौहान का कहना है कि नियमित डाक्टरों की नियुक्ति के लिए आदेश हुए थे। अपनी परेशानी बताकर कार्यभार नहीं संभाला है। जनहित को देखते हुए कुछ समय के लिए गायनी व बाल रोग विशेषज्ञ को रोस्टर के आधार पर तैनात किया है। दोनों ने कार्यभार संभाल लिया है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे