चंपावत। असम निवासी आरोपी रेहान के खिलाफ पॉक्सो समेत तमाम अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। बीते दिन हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी युवक पर इंस्टाग्राम में हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाने का आरोप लगाया था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात की। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
मामले में मंगलवार को विहिप व बजरंग दल से जुड़े मोहित पांडेय, चंद्रकिशोर बोहरा, प्रकाश तिवारी, भुवन पांडेय, विकास साह, गौरव पांडेय, भूपेंद्र महर और प्रशांत सम्राट ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने इंस्टाग्राम में हिंदू लड़के के नाम से फर्जी आईडी बनाई है। वह कई लड़कियों के साथ छल कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। छतार निवासी चंदन बिष्ट ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि आरोपी रेहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 318 (4), पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूर्व में आरोपी के खिलाफ 151 में चालान किया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर में एसडीएम के यहां पेश किया गया।
फोटो .. व्यापार संघ अध्यक्ष और हिंदू जागरण मंच,बजरंग दल भाजपा के कार्यकर्ता ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे