चंपावत। पाटी के दूरस्थ गांव सकदेना निवासी राजीव सकलानी का प्रथम प्रयास में GATE में AIR 1736 रैंक NET -JRF उत्तीर्ण एवं BARC में वैज्ञानिक पद पर चयन। राजीव ने कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजीव के बचपन में ही पिता का देहांत हो गया था। राजीव ने 2018 में इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कालेज पाटी 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर बीएससी और एम.एस.सी.भौतिक विज्ञान विषय से पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। राजीव अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं अपने गुरुजनों को देते हैं । राजीव की सफलता पर राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राईका पाटी प्रदीप जोशी खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी,गोकुलानंद भट्ट सतीश चंद्र जोशी, खीमानन्द आदि उपस्थित रहे।
आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी द्वारा राजीव की उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत मानते हुए राजीव के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
सकदेना निवासी राजीव सकलानी ने प्रथम प्रयास में गेट परीक्षा पास की, BARC में बने वैज्ञानिक

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई