April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एनएच में तिलोंन के पास रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत पति पत्नी घायल

एनएच में बस और बाइक की भिड़ंत पति-पत्नी घायल
… बस चालक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
चंपावत। चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में तिलोंन के पास रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। रोडवेज बस चालक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आज मंगलवार को 11:00 के बजे के करीब लोहाघाट से जोगा कोहली उम्र 25 पत्नी के साथ बाइक संख्या हर 26 सीयू 9958 जिला अस्पताल जा रहे थे। तिलोंन के पास तीव्र मोड़ में
लोहाघाट डिपो की बस यूके 07p 4232 जो चंपावत से लोहाघाट की तरफ आ रही थी। दोनों की भीषण टक्कर हो गई। बस चालक नवीन जोशी इंसानियत अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार किया गया। घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जोगा कोहली की जांघ और हाथ में गंभीर चोट आई है खून काफी बह गया है। वहीं उनकी पत्नी रितु की हालत ठीक है उन्हें मामूली चोट आई हैं।

शेयर करे