एनएच9 में भारतोली के पास विधायक पूरन फर्त्याल और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मचारियों और एनएच के अधिकारियों के बीच हुए विवाद के बाद टनकपुर से लेकर पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी सभी कंपनियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है ।
बताते चलें कि रविवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भारतोली क्षेत्र के भ्रमण पर गए थे इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा डायनामाइट लगाकर रात में ब्लास्टिंग की जाती है जिससे भूस्खलन बढ़ गया है और उनके मकानों खेत खलियान को भी खतरा पैदा हो गया है जिसके बाद विधायक फर्त्याल ने निर्माण कार्य में लगे कंपनी के अधिकारियों और एन लएच के अधिकारियों से भारतोली में वार्ता की लेकिन इसी बीच कंपनी के अधिकारियों एनएच के अधिकारियों और विधायक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
आज विधायक फर्त्याल ने अपना बयान जारी कर निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर मनमाने तरीके से सड़क कटिंग करने निर्माण कार्य में डायनामाइट का प्रयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के भवन खतरे की जद में आ गए हैं उन्होंने बताया कि इसका भरपाई भी निर्माण कार्य में लगी आरजीबीएल कंपनी करेगी इसके लिए वह सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।
ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा बेतहाशा ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया ग्रामीणों का कहना है कि एनएच में हुई ब्लास्टिंग के कारण ही आज उनके भवन खतरे की जद में आ गए उन्होंने कहा कि बारिश से लगातार भूस्खलन हो रहा है तथा अब उनके भवनों को भी भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी और एनएच की मिलीभगत से आधा गांव खतरे की जद में आ गया है
वहीं विवाद के बाद सोमवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ तक निर्माण कार्य में लगी कंपनियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है तथा मलवा भी नहीं हटाया जा रहा है एनएच के एई विवेक सक्सेना ने विधायक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जबकि विधायक फर्त्याल का कहना है कि जांच से बचने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे