चंपावत।
कोतवाली टनकपुर द्वारा 48 घंटे के भीतर चोरी की कुल 9 बैटरी 4 MPPT मॉड्यूल के साथ 3 अभियुक्त को पीलीभीत से किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पंजीकृत अभियोग को त्वरित निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में
दिनांक 18 अक्टूबर को वादी राजपाल गंगवार पुत्र नेम चन्द्र गंगवार निवासी खजूरिया कला तहसील विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की तहरीरी सूचना के आधार थाना टनकपुर में धारा 316(२) बीएनएस बनाम ठेकेदार हंसराज द्वारा पंजीकृत किया गया था दिनांक 19 अक्टूबर को थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की कुल 9 अदद बैटरी 4 MPPT मॉड्यूल के साथ रिठौरा टोल प्लाजा के पास पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 316 (2) बीएनएस का लोप कर धारा 303, 317(2), 61 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तगण को आज न्यायालय पेश करवाया गया। पुलिस टीम में व.उ.नि. सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उप.नि.राकेश सिंह कठायत,कमल कुमार,नासिर हुसैन, विनोद यादव शामिल रहे ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे