चंपावत।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट (चम्पावत) में देवभूमि उद्यमिता योजना द्वारा आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ हुआ ।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, ने की। पिछले साल के दो छात्रों नितिन चौबे एवं कामाक्षी ढेक का उदाहरण देते हुए इस सत्र के बूट कैम्प एवं ईडीपी में अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों को देव भूमी उद्यमिता योजना से लाभान्वित करेंगे और स्थानीय स्तर में रोजगार सृजन कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देंगे । मनमोहन चौधरी ने दो दिवसीय बूट कैम्प की रूप रेखा प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनता से अधिक से अधिक व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विनोद पाण्डे ने व्यावसायिक विचार का निर्माण, नवाचार, ऑनलाइन व्यवसाय, विपणन प्रक्रिया एवम् इकाई की स्थापना और राज्य के सफल उद्यमियों के विषय में जानकारी दी । प्रिया रावत जिला उद्योग केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जैसे पीए स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्य स्वरोजगार योजना एवं स्टार्टअप योजना ।
द्वारा मेंटर के रूप में उपस्थित रहे ।
डॉ. अर्चना त्रिपाठी कार्यक्रम का संचालन, नोडल अधिकारी ने किया तथा सदस्य डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शान्ति, डॉ. सोनली कार्तिक रही है । कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. बी.पी. ओली, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, मुकेश कुमार भट्ट, श्रीमती चंद्रा जोशी, डॉ. बंदना चंद, अनिल पुनेठा, अभिषेक पुनेठा, मनीष बिष्ट, रितिक ढेक, विवेक सिंह पुजारी, तथा अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे ।
पीजी कॉलेज लोहाघाट में दो दिवसीय बूट कैंप का हुआ शुभारंभ

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे