April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मटियानी नकेना के 8 आपदा प्रभावित परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए

लोहाघाट। जिले में 12-13 सितंबर को आई भयानक आपदा में लोहाघाट विकासखंड के मटियानी व नकेला में भारी नुकसान हुआ था। जिसमें कई परिवारों के घर तबाह हो गए और घर में रखा सारा समान जरूरी दस्तावेज रसोई गैस सब बह गए। ऐसे 8 आपदा प्रभावितों को के गांव में जाकर पूर्ति विभाग ने नए कनेक्शन, गैस चूल्हा व सिलिंडर दिए। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को जिनके घर का सारा सामान आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह ने बताया कि रेड कस के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता एनआरआई राज भट्ट के सहयोग से प्रभावितों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपकरण सहित वितरित किए गए।

8 (देवकी देवी, मान सिंह, उमेद सिंह, भवान सिंह, रेखा देवी, मोहिनी देवी, मदन सिंह व भूप सिंह) परिवारों को 28 सितंबर को गैस चूल्हा, सिलिंडर, पाइप, रेगुलेटर व गैस कनेक्शन के कागज दिए गए। प्रभावितों के आपदा में दब चुके गैस आदि के कागज पूर्ति विभाग द्वारा बनाने के बाद ये सामग्री दी गई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हरगोविंद बोहरा, गैस एजेंसी प्रभारी गुमान सिंह रावत, पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी, राजस्व उप निरीक्षक अनिल टम्टा आदि मौजूद थे।

शेयर करे