प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले में चयनित एकमात्र राजी जनजाति ग्राम खिरद्वारी मे आईईसी कैम्पेन के अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण चिकित्सा,राजस्व, ग्राम विकास,बाल विकास, प्रोवेशन आदि विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा पैदल चलकर राजि गांव में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी,तथा योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण भी किया गया,ताकि उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत,खण्ड विकास अधिकारी केएस रावत,सहायक विकास अधिकारी जीवन गिरी, जितेंद्र चंद समेत बाल विकास राजस्व,स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
दुर्गम वनराजी गांव खिरद्वारी में समाज कल्याण विभाग ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत लगा शिविर

चंपावत ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे