चंपावत। टनकपुर । घर का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, चोरी के माल की शत प्रतिशत बरामदगी
शिकायत कर्ता विवेक भट्ट पुत्र डूंगर देव भट्ट निवासी नवयोग केन्द्र के पास जाट फार्म मनिहारगोठ टनकपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना टनकपुर में मुकदमा अपराध संख्या 86/ 2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्कालघटना के के खुलासे को लेकर टीम गठित की । घटना के अनावरण हेतुसीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग व सर्विलांस की सहायता से घटना को अंजाम देने वाले 3 अभियुक्तगण को मय चोरी के माल के साथ 18 सितंबर को सालवनी जंगल बारूदकोठी के पास मनिहारगोठ से गिरफ्तार किया गया है।
सामान बरामदगी के आधार मामले में धारा 317 (2)/3(5)bns की वृद्धि की गई है अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में स्वयं के नशे की पूर्ती हेतु रुपयों की आवश्यता होने के कारण चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया है। अभियुक्तगण को आज रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है पकड़े गए अभियुक्त का नाम आसिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी मनिहारगोठ,पंकज पुत्र गोविन्दराम निवासी मनिहारगोठ फैजल अली पुत्र फरियाद अली निवासी मनिहारगोठ शामिल है। पकड़े गए आरोपियों स एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर एक अदद सैमसंग टीवी 24 इंच,नीले रंग की जींस, 1 मिक्सी,प्लास्टिक जार, 1 मट्ठा बनाने वाली मशीन, 1 इण्डैन गैस सिलेण्डर,1 पंखा
,1 एल्यूमिनियम सीढ़ी बरामद की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक राकेश कठायत,मोहन तोमक्याल,सोहन गिरी,मो.नासिर थाना टनकपुर,विनोद यादव शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे