04 भैंसो को अवैध रूप से क्रुरतापुर्वक वाहन में लादकर जनपद पिथौरागढ़ ले जा रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 वाहन सीज
जनपद में पशुओं की तस्करी करने वाले तस्करों तथा पशुओं के साथ क्रुरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना प्रभारीयो को एसपी ने निर्देशित किया था ।
आज दिनांक 08.07.2021 को समय करीब सुबह 03.45 बजे जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत *कोतवाली पंचेश्वर पुलिस* द्वारा *जाख जिण्डी* क्षेत्र से *पिकअप वाहन संख्या- UK05CA-4040* में *02 अभियुक्तो, 01- सन्तोष कुमार पुत्र कालू राम, निवासी दुआ, पो0 सल्ला, जिला पिथौरागढ़* उम्र-22 वर्ष, तथा *02- मनीष कुमार पुत्र दीवानी राम,* उम्र-27 वर्ष, निवासी सल्ला, जिला पिथौरागढ़ को *04 भैसो को परिवहन* करते हुए *बरामद* कर दोनो *अभियुक्तो को गिरफ्तार* किया गया।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली पंचेश्वर में मु0 FIR No-04/21 अन्तर्गत धारा 03/11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम* पंजीकृत किया गया है । उक्त बरामदा भैंसो के सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण उपरोक्त दोनो जनपद पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र के रहने वाले है । उक्त दोनो अभियुक्तो द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर लोगों से भैसो के सम्बन्ध में जानकारी की जाती है तथा जब भैसो की व्यवस्था* हो जाता है तो वे गांवो से सस्ते दामों में भैंसो को खरीदकर पशु तस्करों को उंचे दामों में बेच देते है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वे उक्त भैसों को जाख जिण्डी कोतवाली पंचेस्वर क्षेत्र से सस्ते दामों मे खरीदकर जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्र के पशु तस्करो को उंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।
अभियुक्तगण– सन्तोष कुमार पुत्र कालू राम, उम्र-22 वर्ष, निवासी दुआ, पो0 सल्ला, जिला पिथौरागढ़
मनीष कुमार पुत्र दीवानी राम,उम्र-27 वर्ष, निवासी सल्ला, जिला पिथौरागढ़
पुलिस टीम में
.उ0नि0श्री दीवान सिंह ग्वाल प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर
उ0नि0वि0 हरीश राम
कानि0 मनीष पुनेठा
कानि0 आशिफ अंसारी
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे