April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आपदा में घायल दिगालीचौड़ निवासी महिला को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया, दो घायल जिला अस्पताल में भर्ती

चंपावत। आपदा में घायल लोहाघाट दिगालीचौड़ निवासी गीता देवी बीती रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीरियस वैसकुलर इंजरी के चलते हाथ काटने की नौबत आ गई थी तब पार्ट रिपेयर कर सभी प्रिकौसन रखते हुए आज 14 सितंबर को एयर लिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है । वहीं मटियानी निवासी घायल महिला प्रेमा  देवी के टकने में चोट आई है  जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपदा में घायल पोखरीबोहरा निवासी कृष्ण राम के पैर की हड्डी टूट गई है उनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।  सीएमओ देवेश चौहान और  सएमएस  प्रदीप बिष्ट ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपदा में  घायल लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।

शेयर करे