April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सुरक्षा के दृष्टिगत एनएच खोलने का काम रोका, यात्रियों के लिए चंपावत रैन बसेरे में की व्यवस्था

चंपावत। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सुरक्षा की दृष्टिगत मलबा  हटाने का कार्य रोक दिया गया है । जिला प्रशासन ने फंसे हुवे यात्रियों के लिए चंपावत नगर पालिका के रैन बसेरे में रहने और भोजन की व्यवस्था की है।  अब तक 130 यात्री पहुंच चुके हैं।

गुरना सन्तोला में लगातार गिर रहे पत्थर व मलबा आने के कारण बन्द सड़क मार्ग को खोले जाने का कार्य रोक दिया गया है। कल प्रातः पुनः NH द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा।
धौंन-चंपावत के मध्य मार्ग खुल गया है,इसके मध्य फंसे वाहन जिन्हें चंपावत तक आना था,उन्हें चंपावत को भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्वाला में किलोमीटर 106, 102 व झरने के पास मार्ग खोले जाने का कार्य एन एच द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बन्द कर दिया गया है। पुनः मलबा हटाने कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
मार्ग में फसे यात्रियों हेतु जिला मुख्यालय के गौरल चौड़ मैदान स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।

 

शेयर करे