चंपावत। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सुरक्षा की दृष्टिगत मलबा हटाने का कार्य रोक दिया गया है । जिला प्रशासन ने फंसे हुवे यात्रियों के लिए चंपावत नगर पालिका के रैन बसेरे में रहने और भोजन की व्यवस्था की है। अब तक 130 यात्री पहुंच चुके हैं।
गुरना सन्तोला में लगातार गिर रहे पत्थर व मलबा आने के कारण बन्द सड़क मार्ग को खोले जाने का कार्य रोक दिया गया है। कल प्रातः पुनः NH द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जाएगा।
धौंन-चंपावत के मध्य मार्ग खुल गया है,इसके मध्य फंसे वाहन जिन्हें चंपावत तक आना था,उन्हें चंपावत को भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्वाला में किलोमीटर 106, 102 व झरने के पास मार्ग खोले जाने का कार्य एन एच द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बन्द कर दिया गया है। पुनः मलबा हटाने कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
मार्ग में फसे यात्रियों हेतु जिला मुख्यालय के गौरल चौड़ मैदान स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई