April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा में कोरोना काल में बुलाई गई आपात बैठक में क्या कहा विधायक कैलाश गहतोड़ीं ने देखें

Featured Video Play Icon

चंपावत विधानसभा में विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा चंपावत मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में बनबसा बुलाना और सभा करना क्या संकेत कर रहा है राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक विधायक गहतोड़ीं आज बड़ा ऐलान करने वाले थे। लेकिन आलाकमान द्वारा अभी उन्हें ऐसा करने से रोका गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता को चंपावत में मिशन 2022 के लिए तैयारी करने के लिए भी कहा जा चुका है।
आज विधायक ने भी उस नेता को बैठक में बुलाया था तथा बार-बार उसे अपने बगल में बैठने का आग्रह भी किया था।
विधायक गहतोड़ी ने सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्या कहा उसके कुछ अंश आप वीडियो में देख सकते हैं। अपुष्ट जानकारी के अनुसार विधायक द्वारा यह भी कहा गया है कि संगठन जिसको भी टिकट देगा हम सब उसके लिए मेहनत करेंगे एक सीटिंग विधायक द्वारा अभी से यह कहना किस ओर इशारा करता है?

शेयर करे