April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत जिले में 8 शराब की दुकानों के औचक निरीक्षण में पाई गई कई अनियमिताएं, 157000 का अर्थ दंड लगाया

जिले की विभिन्न शराब की दुकानों में हुआ औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमिताएं 157000 लाख का अर्थ दंड लगाया

चंपावत। जिलाधिकारी के निर्देश पर चंपावत जिले के टनकपुर चंपावत, लोहाघाट,पाटी, टनकपुर, देवीधुरा,बाराकोट की आठ देसी विदेशी सर आपकी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों में तमाम तरह की अनियमितताएं पाई गई। संबंधित क्षेत्र के एसडीम और तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई।

टनकपुर शराब की दुकान में सबसे अधिक ₹ 75000 चंपावत देसी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग पर ₹60000 विदेशी शराब की दुकान चंपावत का ₹20000 लोहाघाट देसी विदेशी में रेट लिस्ट न लगे होने पर 10 हज़ार देशी शराब की दुकान पुल्ला का 15 हज़ार विदेशी शराब की दुकान देवीधुरा पर  ₹ 7000 अर्थ दंड लगाया गया।

शेयर करे