जिले की विभिन्न शराब की दुकानों में हुआ औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमिताएं 157000 लाख का अर्थ दंड लगाया
चंपावत। जिलाधिकारी के निर्देश पर चंपावत जिले के टनकपुर चंपावत, लोहाघाट,पाटी, टनकपुर, देवीधुरा,बाराकोट की आठ देसी विदेशी सर आपकी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी दुकानों में तमाम तरह की अनियमितताएं पाई गई। संबंधित क्षेत्र के एसडीम और तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई।
टनकपुर शराब की दुकान में सबसे अधिक ₹ 75000 चंपावत देसी शराब की दुकान में ओवर रेटिंग पर ₹60000 विदेशी शराब की दुकान चंपावत का ₹20000 लोहाघाट देसी विदेशी में रेट लिस्ट न लगे होने पर 10 हज़ार देशी शराब की दुकान पुल्ला का 15 हज़ार विदेशी शराब की दुकान देवीधुरा पर ₹ 7000 अर्थ दंड लगाया गया।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे