मां बाराही धाम देवीधुरा सुप्रसिद्ध बग्वाल मेले का केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद अजय टम्टा ने शुभारंभ किया।
चंपावत। सुप्रसिद्ध बग्वाल मेला 16 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। 19 अगस्त को सुप्रसिद्ध बग्वाल खेली जाएगी। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त पर केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद अजय टम्टा ने फीता काटकर मां बाराही धाम बग्वाल मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी नवनीत पांडे मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर भी लगाए जाएंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
गहड़वाल खाम के वयोवृद्ध खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट के वालिक खाम के प्रमुख बद्री सिंह बिष्ट, लमगड़िया खाम के युवा खाम प्रमुख वीरेंद्र सिंह लमगड़िया एवं चमियाल खाम के प्रमुख गंगा सिंह चम्याल का जिला अधिकारी नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट आदि इस दौरान मौजूद रहे।
शताब्दियों से पूर्वजों की विरासत बग्वाल की धार्मिक आस्था की डोर ने समूचे क्षेत्र को एकता के सूत्र में बांधते आ रहे हैं। खाम प्रमुखों का सम्मान उस भावना, इच्छा शक्ति का सम्मान है जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस महान आयोजन को संपन्न करते आ रहे हैं। सामाजिक दृष्टि से जिलाधिकारी नवनीत पांडे के वंशज अनादिकाल से मां बाराही धाम के कुल पुरोहित हैं। आज भी पूजा करने का अधिकार उन्हें ही मिला हुआ है। उनका कहना है कि अब बगवाल की ख्याति सात समुंदर पार तक पहुंच गई है तथा बगवाल देखने के लिए लोग काफी लालाइत रहते हैं। पहली बार मेले की व्यवस्था देख रहे पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि खाम के मुखियाओं का सम्मान हमारे पूर्वजों की भावनाओं का सम्मान है, जो बगवाल की परंपरा के ध्वजवाहक बने हुए हैं।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर अधिशासी अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे इस सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मेले के आयोजन में किसी भी तरहकी कमी नहीं आएगी। मेले का हर वर्ष की भांति इस बार भी सफल आयोजन होगा।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई