April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

इंटर कॉलेज विविल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा रथ सेवा का हुआ शुभारंभ

चंपावत ।  पंचेश्वर क्षेत्र के 28 सरकारी स्कूल के बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए वाहन सुविधा का आज से विधिवत संचालन शुरू हो गया है।  शिक्षा रथ राजकीय इंटर कॉलेज विविल में पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय पहुंचाएगा।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे  के अथक प्रयासों से  चंपावत जिले में यह पहला प्रयास है जब सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए वाहन की सुविधा मिल रही है । खान अधिकारी  चित्रा जोशी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचेश्वर से राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक वाहन सेवा का शुभारंभ किया । स्कूली बच्चों को14 किमी पैदल जाना पड़ रहा था।

इस मौके पर खनन भू वैज्ञानिक डॉ संजय , भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, प्रधान खाइकोट  गंगा देवी , पूर्व प्रधान  आन देव पंत,गणेश सिंह,होशियार सिंह,  श्याम पंत,  गणेश पंत जी, श्री खीमानंद जी, श्री युगल धौनी, श्री देवेंद्र अधिकारी, प्रदीप थ्वाल,  भगत अधिकारी,  राहुल पाण्डेय सहित ग्रामीण माताएं बहनें स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

सभी अभिभावकों ने पहली बार सरकारी स्तर पर बच्चों के स्कूल आने जाने के परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने पर  मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी  का आभार प्रकट किया।।

शेयर करे