लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे से अधिक समय से बंद है। एनएच पर लोहाघाट और घाट के बीच भारतोली के पास भारी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही ठप पड़ी है। दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। सैकड़ों लोग दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मशीनों से मलबे को साफ कर सड़क खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को अपरान्ह 2.53 बजे से चम्पावत से 33 किलोमीटर दूर भारतोली में उस्ताद होटल के पास मलबा आने से एनएच बंद है। इस वजह से आवाजाही बंद है। पिथौरागढ़ और लोहाघाट दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे हैं। मलबा हटाने के लिए मशीनों के जरिए काम शुरु किया गया है, लेकिन ऊपरी हिस्से पर बनी रोड से लगातार मलबा आने से सड़क खोलने में अड़चन आ रही है। वहीं मामले की जानकारी होते ही एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने एनएच के अधिकारियों को जल्द एनएच खोलने के निर्देश दिए हैं। एनएच की 2 मशीनें मलवा हटाने में लग गई हैं, लेकिन एनएच में मलवा काफी ज्यादा मात्रा में आया हुआ है। जिस कारण एनएच खुलने में अभी भी एक से दो घंटे का समय लगने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने कहा पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माणधीन ओखलंज सड़क का मलवा फेका जा रहा है, जो बारिश के पानी के साथ बहकर एनएच में आ रहा है। जिस कारण एनएच बंद हो गया है। वहीं लोगों ने प्रशासन से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस स्थान में मलवा न फेंकने के निर्देश देने की अपील की है, ताकि एनएच सुचारू रूप से चल सके। वहीं एनएच बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यात्री एनएच खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
More Stories
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा
योग विज्ञान विभाग एस.एस.जे. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विशेषज्ञ करेंगे
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन