April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

खनन न्यास निधि से पंचेश्वर क्षेत्र के 28 बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग डीएम को दिया ज्ञापन

चंपावत। जिला पंचायत सदस्य राईकोट कुंवर प्रीति पाठकऔर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक पंथयूडा, भकुंडा, अघोड़ा, गजाल, कुलौली, खेत, कफलौदा, भट्टाक का शिमलौदा, ड्रा आदि के 28 छात्र-छात्राओं हेतु परिवहन सुविधा देने की मांग की तथा डीएम नवनीत पांडे को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहां की विद्यालय जाने के लिए 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा राजकीय इण्टर कालेज विविल सीमान्त नेपाल सीमा से जुड़ा विद्यालय है महोदय काली नदी के किनारे पंचेश्वर के उपरोक्त गांवों से लगभग 28 छात्र छात्रायें रोजाना एक तरफ से 14 किमी0 दूरी तक कर विद्यालय पंहुचते हैं। रोजाना अत्यधिक दूरी तय कर विद्यालय पंहुचने से छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित होती है और जंगली जानवरों का भय बना रहता है। पूर्व में कई प्रकार की जंगली जानवरों से संघर्ष की घटनायें भी घटित हो चुकी हैं। महोदय पंचेश्वर क्षेत्र के अभिभावक लम्बे समय से विद्यालय तक छात्र छात्राओं का परिवहन की सुविधा देने की मांग कर रहे है। राजकीय इण्टर कालेज विविल खनन प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत भी आता है।
रा०इ०का० विविल के पंचेश्वर क्षेत्र के उपरोक्त गांवों के छात्र छात्राओं के परिवहन हेतु जिला खनिज न्यास फाउण्डेशन से गाड़ी की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रीय जनता आपकी आभारी रहेंगी।

शेयर करे