April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने चंपावत लोहाघाट में की तालाबंदी, सीएम को भेजा ज्ञापन

चंपावत। एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से चंपावत ब्लॉक कार्यालय और लोहाघाट में तालाबंदी की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना था कि प्रधानमंत्री की पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव के सिद्धांत को लागू करना आवश्यक है। कहा कि 2019 में गठित त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल में कोविड महामारी के कारण दो वर्ष तक विकास कार्य के लिए कोई बजट नहीं आया और न ही पंचायतों की बैठकें हो सकी। कहा कि राज्य के 12 जिलों सहित हरिद्वार जिले में एक साथ पंचायत चुनाव कराए जाएं। संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर तीन अगस्त को राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आग्रह यात्रा और सीएम आवास कूच का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें राज्य के 70 हजार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। चंपावत में तालाबंदी करने वालों में ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, रूप सिंह महर, हीरा देवी, नवीन चंद्र, हेमा देवी, भुवन चंद्र जोशी, भीम दत्त शर्मा वही लोहाघाट में
तालाबंदी करने वालों में भुवन चौबे, प्रकाश बोहरा, चांद बोहरा, एलएम जोशी, मदन कलौनी, शिवराज बोहरा, भुवन सुतेड़ी, मुकेश बोहरा, महेंद्र सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।

शेयर करे