लोहाघाट । स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा डॉ. प्रकाश लखेड़ा को युवा संसद प्रतियोगिता का जिला नोडल अधिकारी नामित किया।
प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा की युवा संसद प्रतियोगिता चम्पावत जिले के सभी महाविद्यालयों में हर वर्ष आयोजित होना है जो की संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली तथा नोडल अधिकारी, उच्च शिक्षा के दिशा निर्देशों से संपन्न होना है ।
डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने प्राचार्य का धन्यवाद करते हुए कहा की महाविद्यालय में ‘युवा संसद प्रतियोगिता’ का आयोजन करवाना युवा छात्रों को देश व विदेश में होने वाली घटनाओं से परिचित एवं छात्रों को भारतीय संसदीय प्रणाली की कार्यवाही, परंपराओं, गतिविधियों, व्यवहार, नियमों, कानूनों, वैधानिक सूचनाओं तथा वर्तमान समय में देश के सामने जो चुनौतिययों से परिचित करवाते हुए की कैसे संसदीय प्रणाली के माध्यम से समाधान निकाला जाये।
डॉ. लखेड़ा के जिला नोडल अधिकारी नामित किए जाने पर डॉ. अपराजिता, डॉ. बृजेश ओली, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. वंदना चंद, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. अनीता टम्टा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ममता गंगवार, चंद्रा जोशी एवं छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक आदि ने बधाई।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे