April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

यातयात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने वाहन चालकों को जागरुक किया

यातयात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने वाहन चालकों को जागरुक किया
लोहाघाट। यातायात पुलिस कर्मी ने वाहन चालकों को बारिश के दौरान सुरक्षा के लिए जागरुक किया। इस दौरान पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड, स्टेशन बाजार और खेतीखान तिराहे पर वाहन चालकों को जागरुक किया।
रविवार को लोहाघाट में तैनात यातायात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने भारी बारिश के दौरान वाहन चालकों को जागरुक रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आलू की मदद से वह वाहन के आगे शीशे में लगातार आने वाले बारिश के पानी को रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक आलू के दो हिस्से करके शीशे के आगे और अंदर की ओर से साबुन की तरह लगा देना है। जिससे बारिश के दौरान बार-बार वाइपर चलाने की नौबत नहीं आएगी। माहरा ने वाहन चालकों के सामने का प्रयोग करते हुए बताया कि आलू रगड़ने के बाद काफी देर तक बारिश का पानी शीशे में ठहर नहीं पाता और अंदर भाप भी नहीं बनेगी, जिससे सामने साफ दिखाई देता है। इस मौके पर एनडी जोशी, सौरभ जोशी, गौरव जोशी, रविन्द्र मुरारी, सचिन जोशी,मनोहर सिंह, मोहन सिंह, चंदन आदि मौजूद रहे।
:::फोटो।
परिचय। लोहाघाट के स्टेशन बाजार में यातयात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने वाहन चालकों को जागरुक किया

शेयर करे