April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रविवार को भी स्वाला के पास एनएच बंद, 5 एसएच सहित ग्रामीण अंचल की 29 सड़कें बंद

चंपावत । जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जहां चंपावत जिले की लाइफ लाइन टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास मलबा आने न से रविवार को भी बंद है। वहीं भारी बारिश से पांच राज्य मार्ग भी बंद हो गए हैं, ग्रामीण अंचल की 29 सड़कें भारी मलबा आने के कारण बाधित हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से जरुरी होने पर ही वर्षा काल में यात्रा करने की अपील की है। सभी सड़कों में मशीन मलबा हटाने का कार्य कर ही है लेकिन भारी बारिश के कारण मलबा हटाने में अड़चन आ रही है।
आपदा कंट्रोल रूम ने बैंड सड़कों की सूची जारी की है आप भी देखें।

शेयर करे