लोहाघाट में 102 वां सहकारिता दिवस मनाया
लोहाघाट। सहकारिता विभाग ने 102 वां अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया। इस दौरान कर्मचारियों ने सहकारिता सिद्धांतों की शपथ ली।
शनिवार को साधन सहकारी समिति लोहाघाट में आयोजित कार्यक्रम में चांदमारी साधन सहकारी समिति के सचिव महेश बोहरा ने समिति के सदस्यों और कर्मचारियों को सहकारिता के अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों की शपथ दिलाई। बोहरा ने कहा कि सहकारिता का झंडा सात रंगों से मिलकर बना है और सहकारिता के अंतरराष्ट्रीय सिद्धांत भी सात ही हैं। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक और खुली सदस्यता, प्रजातांत्रिक सदस्य नियंत्रण, सदस्य की आर्थिक भागीदारी, स्वायत्ता और स्वतंत्रता, शिक्षा प्रशिक्षण और सूचना, सहकारी समितियों में परस्पर सहयोग, सामाजिक कर्तव्य बोध सहकारिता के सात अंतरराष्ट्रीय सिद्धांत हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता एक आंदोलन है, जो समिति सदस्यों और समिति के कर्मचारियों से मिलकर बना है। बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 1923 से मनाया जाता है। इस मौके पर मनीष ढेक, दीपक ढेक, रवि माहरा, मोहन चौबे, निर्मला पांडेय, जीवन कुमार, नीरज कुमार, प्रेम पाटनी आदि मौजूद थे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे