April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी ने बंद एनएच का लिया संज्ञान शीघ्र खोलने के निर्देश दिए, कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने यात्रियों का जाना हाल

चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर-चंपावत स्वाला-अमोड़ी के बीच (किलोमीटर 106 अंतर्गत) लगातार हो रही वर्षा के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा व पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो गया है। जिस पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा चंपावत मुख्यालय में रैन बसेरे का इंतजाम कर ठहराया गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों वह जिला प्रशासन को उक्त अवरुद्ध मार्ग को खोलने हेतु निर्देशित किया ।
जिस पर लगातार उपरोक्त स्थान पर जेसीबी व पोकलैंड मशीन से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने चंपावत स्थित रोडवेज स्टेशन में यात्रियों से कुशल क्षेम पूछी व मंगलमय यात्रा की कामना के साथ यात्रियों की सुविधा व आवश्यकता को देखते हुए चंपावत मुख्यालय से टनकपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य तक सकुशल रवाना किया ।

शेयर करे